खून बहा दर्द से चीखा और फिर खुद का ब्लेड से काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट...

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अलवर सेंट्रल जेल से एक सनसनीखेज और खौफनाक वारदात सामने आई है। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने अपने बैरक के अंदर ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल कैदी को तुरंत सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

अलग बैरक भी नहीं रोक सका खूनी मनसूबा

बताया जा रहा है कि कैदी शाहरुख मानसिक रूप से बीमार है और पहले भी कई बार अन्य कैदियों पर हमला कर चुका है। इसी वजह से जेल प्रशासन ने उसे अन्य कैदियों से अलग एक विशेष बैरक में रखा था लेकिन सुबह उसने शेविंग ब्लेड से अपने गुप्तांग पर वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया।

चीख सुनकर दौड़े जेलकर्मी

बैरक से चीखने की आवाज सुनकर जब जेलकर्मी वहां पहुंचे तो उन्होंने शाहरुख को खून से लथपथ हालत में पाया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया।

हत्या के आरोप में मिली आजीवन कारावास की सजा

शाहरुख ने संपतराम का खेत बटाई पर ले रखा था और दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक दिन शाहरुख संपतराम को बाइक पर बैठाकर खेत पर ले गया। वहां उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद शाहरुख ने संपतराम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध के लिए कोर्ट ने शाहरुख को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और वह तभी से जेल में बंद था। उसकी इस ताजा हरकत ने जेल प्रशासन को और भी सकते में डाल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News