आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने तेलंगाना में हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 09:46 PM (IST)

हैदराबादः आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोंडागट्टू स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना की।
कल्याण हैदराबाद से सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे जहां मंदिर के पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया और पुजारियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। आंध्र प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी जनसेना और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी सफलता के बाद कल्याण पहली बार मंदिर गए।
कल्याण भगवान हनुमान के परम भक्त हैं और उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र में अपनी ‘वराही यात्रा' शुरू करने से पहले कोंडागट्टू हनुमान मंदिर में विशेष पूजा की थी। अभिनेता से नेता बने कल्याण का मंदिर के रास्ते में कई स्थानों पर समर्थकों और प्रशंसकों ने स्वागत किया।