इस मंदिर में मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाकर की जाती है पूजा, संतान प्राप्ति के लिए लगती है भक्तों की भीड़
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अक्सर मंदिरों में लहसुन और प्याज जैसी चीजें भी नहीं चढ़ाई जातीं, लेकिन फिरोजाबाद जिले के बिलहना गांव में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहाँ मुर्गी के कच्चे अंडे चढ़ाए जाते हैं। यह मंदिर बाबा नगर सेन का है और यहाँ भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ आते हैं, खासकर अपने बच्चों की सेहत और संतान की कामना के लिए।
यहां की खास परंपरा के अनुसार, मन्नत पूरी होने पर पूड़ी-हलवा के साथ-साथ कच्चे अंडे भी बाबा को चढ़ाए जाते हैं। इसे यहाँ आस्था का प्रतीक माना जाता है।
वैशाख महीने में लगता है बड़ा मेला
हर साल वैशाख महीने में तीन दिन का मेला लगता है, जिसमें दूर-दराज से हज़ारों लोग पहुंचते हैं। पूजा और भोग के इस आयोजन में बड़ी श्रद्धा देखी जाती है।
बच्चों की सेहत और संतान प्राप्ति के लिए आती हैं महिलाएं
मंदिर के पुजारी जगन्नाथ दिवाकर के मुताबिक, प्रदेशभर से महिलाएं खासतौर पर अपने बच्चों की अच्छी सेहत और सुरक्षा के लिए बाबा नगर सेन के दर्शन करने आती हैं। ऐसा माना जाता है कि बाबा की कृपा से बच्चों को दस्त जैसी बीमारियों से राहत मिलती है। संतान की इच्छा रखने वाली महिलाएं भी यहाँ मन्नत मांगती हैं और पूरी होने पर विशेष भोग चढ़ाती हैं।
भक्तों की राय
- स्थानीय निवासी आशीष वर्मा ने बताया कि वह यहाँ बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए अंडा और प्रसाद चढ़ाते हैं। यह परंपरा उनके पूर्वजों के समय से चलती आ रही है।
- श्रद्धालु सूरज ने कहा कि वह हर साल मेले में बच्चों के साथ आते हैं। यहाँ अंडा, हलवा और पूरी चढ़ाई जाती है। यह आस्था बहुत पुरानी है और कई पीढ़ियों से चली आ रही है।
- पुजारी जगन्नाथ दिवाकर ने बताया कि यह मंदिर हजारों साल पुराना है और अब यहाँ आने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। हजारों लोगों की मनोकामनाएं यहाँ पूरी होती हैं।