Heavy Rain Alert: 1,2 व 3 मई को होगी भीषण बारिश, 60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1, 2 और 3 मई के लिए भीषण बारिश और तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवाएँ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तूफानी हालात बनने की आशंका जताई गई है।
ओडिशा के लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम के बदलते मिजाज का सामना करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र ने सोमवार को जानकारी दी कि राज्य में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बारिश का सिलसिला अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा। विभाग ने 3 मई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए अलग-अलग जिलों में ऑरेंज और येलो चेतावनी भी जारी की है।
जानिए किस दिन किस जिले में कितना खतरा
पहला दिन (28 अप्रैल)
मयूरभंज, क्योंझर, बालासोर, सुंदरगढ़ और झारसुगुड़ा जिलों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएँ चल सकती हैं और बिजली चमकने की संभावना है। इन जिलों के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पुरी, खोरधा, नयागढ़, गंजम, गजपति, कटक और जगतसिंहपुर जैसे जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलने की चेतावनी के साथ पीला अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरा दिन (29-30 अप्रैल)
मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर, भद्रक और जाजपुर जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, अनुगुल और ढेंकानाल में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ हवाएँ चलने की आशंका है, जिसके लिए येलो अलर्ट दिया गया है।
तीसरा दिन (30 अप्रैल - 1 मई)
बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा और कटक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं और भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है।
चौथा दिन (1 मई - 2 मई)
क्योंझर, मयूरभंज, अनुगुल, ढेंकानाल, जाजपुर, बालासोर और भद्रक जिलों में गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है। यहां भी पीला अलर्ट बरकरार रहेगा।
लोगों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने सभी प्रभावित जिलों के लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर ध्यान दें। तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खंभे गिरने का खतरा भी बना रह सकता है।
रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर भी हाई अलर्ट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।