पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी मंदिर कितना सुरक्षित? जानिए कौन करता है सुरक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला देशभर में चिंता का विषय बन गया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है। खासकर, माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर भी इसका असर दिखने लगा है। गर्मी की छुट्टियों में लाखों लोग कश्मीर घूमने और वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बनाते हैं। लेकिन हमले के बाद डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरा रेलवे स्टेशन पर लौटते यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। कई श्रद्धालु बीच में ही यात्रा छोड़कर घर लौट रहे हैं। वहीं जो लोग आने वाले दिनों में वैष्णो देवी यात्रा की तैयारी में थे, वे अब टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और मंदिर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। निजी सुरक्षा एजेंसियों के गार्ड भी मंदिर मार्ग पर तैनात रहते हैं। सुरक्षा की निगरानी के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे लगे हैं और कुछ क्षेत्रों में ड्रोन से भी नजर रखी जाती है।
रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 23 अप्रैल की रात माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में 7 जनरल, 8 स्लीपर, 2 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी और 2 लगेज कम ब्रेक वैन कोच होंगे। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए राहत बनेगी जो डर के कारण यात्रा अधूरी छोड़कर लौटना चाहते हैं।
हर साल लाखों लोग करते हैं दर्शन
माता वैष्णो देवी मंदिर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। 2024 में अब तक 94.80 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं जबकि 2023 में यह संख्या 95.22 लाख थी। साल 2012 में रिकॉर्ड बना था जब 1.04 करोड़ लोगों ने मंदिर के दर्शन किए थे। हालांकि अब पहलगाम हमले के बाद इस आंकड़े में गिरावट आने की आशंका है।
क्या सुरक्षित है वैष्णो देवी यात्रा?
हालांकि पहलगाम हमला कश्मीर के दूसरे क्षेत्र में हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं में डर स्वाभाविक है। सरकार ने फिलहाल माता वैष्णो देवी यात्रा को लेकर कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कटरा से भवन तक की यात्रा में हर मोड़ पर चेकिंग, पेट्रोलिंग और CCTV निगरानी की व्यवस्था है।
आतंक का असर श्रद्धा पर नहीं होना चाहिए
ऐसे हमलों का मकसद यही होता है कि लोगों में डर फैलाया जाए और धार्मिक यात्रा जैसे आयोजनों को बाधित किया जाए। लेकिन समय-समय पर देशवासियों ने दिखाया है कि आतंक से डरकर श्रद्धा नहीं डिगती। हालांकि सतर्कता जरूरी है, लेकिन डर के कारण धार्मिक भावनाओं को दबाना शायद सही नहीं होगा।