Earthquake: भारत के इस राज्य में भूकंप का जोरदार झटका, सुबह-सुबह कांपी धरती

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार सुबह असम में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटका उत्तर-पूर्व भारत के नागांव जिले में आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजीके मुताबिक भूकंप सुबह 7 बजकर 38 मिनट और 25 सेकेंड पर आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई। यह झटके भले ही हल्के थे लेकिन साफ महसूस किए गए। झटके की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

10 किलोमीटर की गहराई पर था केंद्र

भूकंप का केंद्र नागांव जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। इसका स्थान अक्षांश 26.50 डिग्री उत्तर और देशांतर 93.27 डिग्री पूर्व में दर्ज किया गया। इतनी कम गहराई पर केंद्र होने के कारण झटका थोड़ी देर के लिए लोगों को महसूस हुआ।

भूकंप की कड़ी में यह तीसरी घटना

असम में इससे पहले भी 28 मार्च और 27 फरवरी 2025 को भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

  • 28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप का असर असम के कई जिलों में दिखा था।

  • 27 फरवरी को मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था।

  • इन दोनों ही घटनाओं में भी किसी तरह की कोई हानि की सूचना नहीं मिली थी।

भूकंप के लगातार झटकों से सतर्कता जरूरी

उत्तर-पूर्व भारत को भारत का भूकंप संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में लगातार झटकों का आना प्राकृतिक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में बड़ी तीव्रता के भूकंप की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News