शादी तक भी नहीं रुका दूल्हा, सुहागरात से पहले ही करने लगा ''वो'' डिमांड, जब दुल्हन ने किया इनकार तो...
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क। शादी की खुशियों के बीच रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र के पालघर में एक युवक ने अपनी होने वाली पत्नी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। जब लड़की ने इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
शादी से पहले बनाया दबाव
यह पूरा मामला पालघर जिले के बिबलधर गांव का है। यहां एक युवती की शादी आरोपी से तय हुई थी और दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश थे। घटना वाले दिन युवती के माता-पिता खेत पर गए थे और वह घर में अकेली थी। तभी उसका होने वाला पति वहां आया और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की।
यह भी पढ़ें: बमों से दहल उठा यह शहर, जान बचाने के लिए गोद में बच्चों को लेकर भागे मां-बाप, मच गया हाहाकार
पीड़िता की मां के अनुसार जब लड़की ने शादी से पहले ऐसा करने से साफ मना कर दिया तो आरोपी गुस्से में आ गया। उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की के विरोध करने पर वह इतना आगबबूला हो गया कि उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
शाम को जब लड़की के माता-पिता घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया। सदमे में आई मां ने तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस ने बताया कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।