गेट खोलने से किया इनकार, रखी शर्त, चर्चित Youtuber को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:56 PM (IST)
चेन्नईः तमिलनाडु पुलिस ने एक घंटे तक चले ड्रामे के बाद विवादित यूट्यूबर सवुक्कू शंकर को जबरन वसूली के आरोप में उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। अडंबक्कम के पश्चिमी उपनगर में एक ऊंची इमारत के 18वीं मंजिल पर रहने वाले शंकर ने पुलिस को दरवाज़े पर पाकर खुद को घर में बंद कर लिया था।
एक फिल्म प्रोड्यूसर ने शंकर के ऊपर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है। जब पुलिस शंकर को इस आरोप में गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने फ्लैट का दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया और कहा कि पुलिस उसके वकीलों से बात करे।
पुलिस ने गिरफ्तारी के कारणों की जानकारी दी और गिरफ्तारी वारंट की कॉपी उसके वकीलों को देने का वादा किया, फिर भी शंकर ने सहयोग करने से इनकार किया। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिये आखिरकार अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया, जिन्होंने दरवाज़े तोड़कर शंकर को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि शंकर को विवादित बयानों के लिए कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि पुलिस उसे एक झूठे मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। उसने कहा कि फिल्म निर्माता की शिकायत पर उसे समन जारी किया गया था और उसने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए इसका जवाब दिया था। शंकर ने इस आरोप से भी इनकार किया कि उसने और उसकी टीम ने फिल्म निर्माता पर हमला किया, उनसे दो लाख रुपए छीने और उनकी फिल्म के खिलाफ एक विवादास्पद वीडियो हटाने के लिये बड़ी रकम मांगी।
