Toll Plaza पर जाम में 5 मिनट भी रुकना पडे तो नहीं लगना चाहिए शुल्क: राघव चड्डा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:12 PM (IST)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने राज्यसभा में शुन्यकाल के दौरान टोल प्लाजा का मुद्दा उठाते हुए देश में राजमार्ग टोल वसूली को 'संगठित लूट' बताया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग तरीके से कई बार टैक्स देने के बाद भी राजमार्ग पर गाड़ी चलाने पर टोल टैक्स देना पड़ता है और सड़कों की हालत खराब होती है कि हजारों लोग हर इतनी साल दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। 

उन्होंने कहा कि केरल हाईकोर्ट ने हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) को फटकार लगाई थी। राघव चड्या ने कहा कि टोल प्लाजाओं पर लगातार भीड़ और जरूरत से ज्यादा मुनाफाखोरी ने सड़क यात्रा को असुविधा से बढ़ाकर अन्याय में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी कर योग्य आय से वाहनों की खरीद पर जी. एस.टी. चुकाते हैं, उसके अलावा रोड टैक्स और इंफ्रास्ट्रक्टर सैस भी देना पड़ता है। वहीं ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी, स्पैशल एक्साइज इयूटी, वैट रोड लगाया जाता है। इन सबके बाद भी हाईवे डिवैल्पमैट सैस और इंफ्रास्ट्रक्टर सैस पर टोल देना पड़ता है।

राघव ने कहा "इतमा पैसा दे कर भी टोल प्लाजा पर जाम के कारण 30 से 40 मिनट एक लाइन में लगना पड़ता है। इसकी वज से भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहीं परीक्षा देने जाना है तो देर होती है। अगर किसी को अस्पताल जाना है तो देर होती है। इंट है तो देर होती है। इस जाम की वजह और भी समस्याएं होती हैं। उन्होंन से मांग की कि सरकार ऐरी नियम बनाए कि 5 मिनट से अधिक कोई तेल प्लाजा पर जाम में खड़ा है तो उसकी गाड़ों को बिना शुल्क लिए गुजरने देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News