जयमाला के लिए स्टेज पर खड़े थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अचानक आ पहुंचा आशिक, सभी का रंग पड़ गया फीका, फिर पिता ने जो किया...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:07 PM (IST)
नेशनल डेस्क। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से एक ऐसी घटना का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग दंग हैं। एक आलीशान शादी समारोह में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब जयमाला की रस्म के दौरान अचानक दुल्हन का प्रेमी स्टेज पर पहुंच गया। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद दिलाने वाले इस वाकये में ट्विस्ट तब आया जब दुल्हन के पिता ने खुद अपनी बेटी का हाथ उसके प्रेमी को सौंप दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिस पर इंटरनेट यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
स्टेज पर क्या हुआ?
राजौरी गार्डन में चल रहे इस शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर खड़े थे। तभी अचानक एक युवक की एंट्री हुई। युवक सीधे स्टेज पर पहुंचा और दुल्हन के सामने अपने घुटनों पर बैठ गया। उसे देखते ही दुल्हन भी अपने घुटनों पर बैठ गई।
पिता का फैसला
दुल्हन ने अपनी आंखों में उम्मीद लिए पिता की ओर देखा। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि पिता ने नाराज़ होने के बजाय अपनी बेटी के मन की बात समझी। पिता आगे बढ़े और स्टेज पर खड़े दूल्हे के सामने ही बेटी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में दे दिया। यह नज़ारा देखकर दूल्हे के होश उड़ गए। अपमानित महसूस करते हुए दूल्हा तुरंत जयमाला छोड़कर स्टेज से नीचे उतर गया और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
यह भी पढ़ें: 'मम्मी I love you, मुझे माफ कर देना...' कहकर 19 वर्षीय युवती ने उठा लिया गलत कदम, हॉस्टल के कमरे में...
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: असली या नकली?
इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि वीडियो की प्रामाणिकता को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं:
1. फेक और स्क्रिप्टेड बताने वाले:
कई यूजर्स का मानना है कि यह केवल व्यूज पाने के लिए बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। डॉ. योगेश तिवारी नामक यूजर ने लिखा, आजकल ऐसे वीडियो का चलन है यह समाज और संस्कृति पर प्रहार है। अभिमन्यु मिश्रा ने कहा, इन क्रिएटर्स ने समाज की छवि खराब कर रखी है यह पूरी तरह फेक है।
2. पिता के फैसले का समर्थन करने वाले:
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पिता के साहस की तारीफ कर रहे हैं। मोहम्मद हारून ने कमेंट किया, पिता ने सही किया क्योंकि शादी के बाद वह लड़की कभी खुश नहीं रह पाती। हालांकि दूल्हे के साथ जो हुआ वह दुखद है। वहीं राहुल निर्मल ने लिखा, पिता को यह काम पहले करना चाहिए था स्टेज पर दूल्हे के मान-सम्मान की धज्जियां उड़ाना गलत है।
