Himachal Unique Marriage: क्या 3 से 4 होने वाली है दो भाइयों से शादी रचाने वाली हिमाचली दुल्हन? प्रेग्नेंसी को लेकर लोग दे रहे बधाइयां

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक ही युवती से शादी करने वाले दो सगे भाइयों को इन दिनों सोशल मीडिया पर ज़ोरदार बधाईयां मिल रही हैं। कपिल नेगी और प्रदीप नेगी नामक इन दोनों भाइयों ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ मिलकर एक फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाया है जिसका नाम 'सिरमौरी जोड़ीदार भाई' है। इस पेज पर वे अपनी अनोखी जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो अक्सर साझा करते हैं।

PunjabKesari

तीन से चार होने के सवाल पर हंगामा

हाल ही में सुनीता ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पूछा कि वह जागरण में जाने के लिए कैसी लग रही हैं। इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन कमेंट्स ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है:

कुलदीप डोगरा नाम के एक यूज़र ने लिखा, "बधाई हो। अब तो तीन से चार होने वाले हैं।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "सदा सुहागन रहो और जुड़वा बच्चों की मां बनो।"

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर इन बधाई भरे कमेंट्स से अब यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या सुनीता गर्भवती (Pregnant) हैं? हालांकि सुनीता या उनके दोनों पतियों की ओर से फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

 

यह भी पढ़ें: Goa club fire tragedy: मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड से गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी तेज़

 

यूज़र्स ने किया ट्रोल, उठे सामाजिक सवाल

जहां एक तरफ लोग बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ यूज़र्स ने इस रिश्ते को लेकर ट्रोल भी किया है। जब सुनीता ने पूछा कि उनकी जोड़ी कैसी लगती है तो यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी:

PunjabKesari

एक यूज़र ने लिखा कि "जोड़ी तीन की नहीं तिकोड़ी होती है।"

एक अन्य यूज़र ने पारंपरिक रिश्तों का हवाला देते हुए लिखा, "जोड़ी तो पति और पत्नी की होती है। देवर को हम भाई मानते हैं और ज्येठ को पिता समान। आपकी जोड़ी के बारे में हम क्या बताएं।"

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जीवन और असामान्य संबंधों को लेकर होने वाली चर्चाओं को उजागर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News