बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया मौत को गले, जानें वजह
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जौरा विकास खंड के तिलऊंआ गांव में एक युवक और युवती ने गुरुवार को एक ही दुपट्टे के सहारे पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। हैरानी की बात यह है कि युवती की उसी दिन शादी होने वाली थी, जब उसकी लाश पेड़ पर मिली।
चचेरे भाई-बहन थे दोनों, प्रेम-सम्बंध का विरोध था
19 वर्षीय भारती कुशवाहा और 22 वर्षीय रवि कुशवाहा रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे और एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। विरोध के बीच भारती की शादी मुरैना जिले के डाबी का पुरा गांव के गोलू कुशवाहा से तय कर दी गई थी। 11 दिसंबर को बारात आने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही दोनों ने मौत को गले लगा लिया।
एक ही दुपट्टे के दोनों सिरों से लगाया फंदा
एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि दोनों ने एक ही दुपट्टे के दो छोर पकड़कर नीम के पेड़ से फांसी लगा ली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजन घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
