हिमाचल में तेज आंधी-बारिश के बाद ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और इसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी व छराबड़ा में बृहस्पतिवार को तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, दृश्यता कुछ ही मीटर रह गई और लोग घरों के अंदर ही रहने को मजबूर हो गए। स्थानीय मौसम विभाग के कार्यालय ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, चंबा, ऊना और बिलासपुर जिलों के लिए अगले 12 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है। कुछ क्षेत्रों में यह गति 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां शुक्रवार सुबह नौ बजे तक तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से रविवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका है, क्योंकि दो मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ।

राज्य में ऊना 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। अप्रैल में राज्य में औसतन 40.8 मिमी वर्षा हुई, जो अप्रैल के माह में सामान्य 64 मिमी से 36 प्रतिशत कम रही। बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर अन्य 12 में से 10 जिलों में बारिश की कमी पांच से 44 प्रतिशत के बीच रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News