Heavy Rain Alert: कल पूरे दिन तेज हवाओं के साथ होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस बार मानसून का सीजन देश के लिए काफी अच्छा रहा और लगभग सभी राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण नदियां, तालाब और बांध पूरी तरह भर गए। मानसून के बाद अब देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है। कुछ राज्यों में शीतलहर चल रही है, हालांकि कई जगहों पर अब भी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 2026 में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13 जनवरी को देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

तमिलनाडु में कैसा रहेगा मौसम

तमिलनाडु में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी और मानसून के बाद भी कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में कल भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है, खासकर तटीय इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - हाई BP बन सकता है हार्ट अटैक की वजह, एक्सपर्ट ने बताया कम करने के लिए खाएं ये 3 चीजें

केरल में बारिश का दौर जारी

केरल में मानसून के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई थी और अब भी कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में कल भारी बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर आंधी चलने का भी अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

पहाड़ी और द्वीपीय क्षेत्रों में अलर्ट

पुडुचेरी, रायलसीमा, माहे, यनम, कराईकल, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी कल तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें। खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News