Heavy Rain Alert: अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 08:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में मौसम ने नई साल की शुरुआत में ही रौद्र रूप दिखाया है। लगातार ठंडी हवाओं और गलन के बीच कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों यानी 4, 5 और 6 जनवरी के लिए कई जिलों में कोहरा और भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 4, 5 और 6 जनवरी को बारिश हो सकती है। इनमें बनारस, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही के साथ आसपास के जिले शामिल हैं। वहीं, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसमें पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, हमीरपुर, बांदा, ललितपुर, महाराजगंज, बिजनौर, मुरादाबाद, सीतापुर और सिद्धार्थनगर जैसे जिले शामिल हैं।

उत्तराखंड 
उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

दिल्ली-NCR वेद
दिल्ली और एनसीआर में नॉर्थ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगातार तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

लगातार तीन दिनों तक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 4, 5 और 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, तमिलनाडु में भी इन दिनों जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News