देश में हुए एक साथ चुनाव, तो EVM-VVPAT  की खरीद में खर्च होंगे 9300 करोड़ रुपए...EC आंकी कीमत

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और पेपर-ट्रेल मशीन की खरीद पर आने वाली लागत लगभग 9,300 करोड़ रुपये आंकी थी। एक उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट में यह बताया गया है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित उच्च स्तरीय समिति के एजेंडे में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए साजो-सामान की जरूरत को परखना शामिल है। यह समिति इस कवायद के लिए अतिरिक्त EVM और कर्मियों की जरूरत की पड़ताल करेगी।

 

कानून और कार्मिक विभाग से संबंधित स्थायी समिति दिसंबर 2015 में ‘लोकसभा और राज्य विधानसभाओं' के लिए चुनाव एक साथ कराने की व्यवहार्यता पर एक रिपोर्ट लेकर आई थी जिसमें इस मुद्दे पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सुझावों का हवाला दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि आयोग ने एक साथ चुनाव कराने में आने वाली उन कई कठिनाइयों की ओर इंगित किया जिनका सामना करना पड़ सकता है। इसमें जिस मुख्य मुद्दे पर प्रकाश डाला गया था, वह यह था कि एक साथ चुनाव कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीनों की बड़े पैमाने पर खरीद की आवश्यकता होगी।

 

रिपोर्ट में कहा गया था कि आयोग का अनुमान है कि एक साथ चुनाव कराने के लिए EVM और VVPAT की खरीदारी के लिए कुल 9,284.15 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। इसके अलावा EVM मशीन के सक्रिय रहने की अवधि 15 साल है और इसके बाद इसे बदलने की जरूरत पड़ेगी, जिससे खर्च और बढ़ेगा। स्थायी समिति ने निर्वाचन आयोग के सुझाव का हवाला देते हुए कहा कि इन मशीन के भंडारण का खर्च भी बढ़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियां-भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड आरवीएम और VVPAT का विनिर्माण करती हैं। निर्वाचन आयोग को संसदीय और विधानसभा चुनाव कराने का अधिकार है, राज्य चुनाव आयोग को स्थानीय निकाय चुनाव कराने का अधिकार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News