BSNL ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, लाॅन्च किए 2 सस्ते प्रीपेड प्लान
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए दो नए और सस्ते सालाना प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स को लेकर BSNL की ओर से कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं, जो कि बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हैं। इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 1,515 रुपए और 1,499 रुपए है, जिसमें आपको एक साल (365 दिन) की वैधता मिलती है। यानी, एक महीने का खर्च लगभग 127 रुपए है।
BSNL का 1,515 रुपए वाला प्लान
- इस प्लान की कीमत 1,515 रुपए
- वैधता 365 दिनों
- रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- रोजाना 100 SMS
- इस प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है। कुल मिलाकर, इस प्लान में यूजर्स को पूरे साल के लिए 720GB डेटा मिलेगा। अगर इस प्लान की कीमत को 12 महीनों में बांटा जाए, तो हर महीने का खर्च सिर्फ 126.25 रुपए आता है। यानी, आप एक साल तक बिना किसी रिचार्ज की चिंता किए हुए कॉलिंग और इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए खास है, जिन्हें हर महीने रिचार्ज करना झंझट लगता है।
BSNL का 1,499 रुपए वाला प्लान
- इस प्लान की कीमत 1,499 रुपए
- वैधता 336 दिनों की
- 24GB डेटा
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- रोजाना 100 SMS
- इस प्लान के साथ आपको पूरे साल भर डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है और ये प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है, जिन्हें कम कीमत में सुविधाएं चाहिए।
अगर आप एक सस्ते और अच्छे रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो BSNL के ये नए प्लान्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। ये प्लान्स डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधाएं बहुत ही किफायती कीमत पर प्रदान करते हैं, जो कि हर किसी के बजट में फिट बैठ सकते हैं।