₹5000 की SIP से इतने साल में बनेगा 1 करोड़ रुपये का फंड, जानिए पूरा कैलकुलेशन
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भविष्य में करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिए आप हर महीने छोटी रकम निवेश करके लंबे समय में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। खास बात यह है कि सिर्फ ₹5000 की SIP से भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है।
5000 रुपये की SIP से कैसे बनेंगे 1 करोड़ रुपये?
अगर आप हर महीने ₹5000 की SIP करते हैं और उस पर सालाना 12% का औसतन रिटर्न मिलता है तो लगभग 27 साल में आपका फंड ₹1.08 करोड़ तक पहुंच सकता है। यह गणना कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज के सिद्धांत पर आधारित है। वहीं अगर म्यूचुअल फंड में आपका औसतन रिटर्न सालाना 15% तक रहता है तो आपको 1.03 करोड़ रुपये का फंड तैयार करने में सिर्फ 23 साल लगेंगे।
छोटा निवेश, बड़ा लक्ष्य
SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप छोटे-छोटे निवेश से भी लंबे समय में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। इसलिए अगर आपने अभी तक निवेश शुरू नहीं किया है तो जितना जल्दी हो सके, इसकी शुरुआत करें। समय के साथ आपके पैसे पर कंपाउंडिंग का जादू काम करेगा और एक बड़ी पूंजी बन जाएगी।
SIP से जुड़ी जरूरी बातें
-
SIP में अनुशासन जरूरी है। हर महीने तय समय पर निवेश करें
-
लॉन्ग टर्म यानी लंबी अवधि में निवेश से बड़ा फंड बनेगा
-
निवेश से पहले अपने लक्ष्य और जोखिम समझें
-
एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें