Air Strike: सेना ने गलती से जनता पर की एयरस्ट्राइक, 16 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नाइजीरिया के जम्फारा राज्य में रविवार को सेना द्वारा गलती से की गई एयरस्ट्राइक में 16 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सेना का यह हमला ज़ुर्मी और मारादुन इलाकों में हुआ, जहां स्थानीय लोगों को डाकू गिरोह समझ लिया गया। इस त्रासदी ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

इस हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कैसे हुई गलती?

सेना लंबे समय से जम्फारा राज्य में सक्रिय डाकू गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है। ये गिरोह गाँवों में हमला करके लूटपाट, आगजनी और लोगों के अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। शनिवार को भी डाकुओं ने डांगेबे गांव पर हमला कर जानवरों को लूट लिया था।

डाकुओं के बढ़ते हमलों से परेशान होकर स्थानीय लोग खुद की सुरक्षा के लिए हथियारों के साथ डाकुओं का मुकाबला कर रहे हैं। रविवार को जब ज़ुर्मी और मारादुन में कुछ लोग डाकुओं को खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे, तो सेना के पायलट ने गलती से उन्हें डाकू समझ लिया और एयरस्ट्राइक कर दी।

जांच के आदेश

नाइजीरियाई वायुसेना ने इस त्रासदी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और इस गलती की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जम्फारा राज्य में डाकुओं और सेना के बीच जारी संघर्ष से हालात पहले ही तनावपूर्ण हैं। इस घटना ने न केवल सेना की रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताई है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News