दिल्ली एयरपोर्ट: आज से IndiGo और Akasa Air से भरनी है उड़ान, तो जानें किस टर्निमल पर जाना होगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 03:08 AM (IST)

नई दिल्लीः इंडिगो और अकासा एयर मंगलवार से अपनी घरेलू उड़ानों का संचालन दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के बजाय टर्मिनल-1 से करेंगी। हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 के रखरखाव कार्यों के लिए अस्थायी रूप से बंद रहने से ऐसा किया गया है।
नया टर्मिनल-1 मंगलवार (15 अप्रैल) से पूरी तरह चालू हो जाएगा। इस समय, इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानों का संचालन टर्मिनल-2 से होता है। इस टर्मिनल से करीब 270-280 उड़ानें संचालित होती हैं और प्रतिदिन 46,000 से अधिक यात्रियों को सेवाएं दी जाती हैं।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) में कुल तीन टर्मिनल- टी1, टी2 और टी3 होने के साथ चार रनवे हैं। यह देश का सबसे बड़ा और व्यस्ततम हवाई अड्डा भी है।
इंडिगो ने सोमवार को कहा कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि ग्राहकों को टर्मिनल में बदलाव के बारे में अच्छी तरह से सूचना मिल जाए। सोशल मीडिया मंच एक्स पर अकासा एयर ने पोस्ट किया कि 15 अप्रैल से दिल्ली से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल एक (1डी) से संचालित होंगी।