जल्द ही इन शहरों में शुरू होगी Air Taxi! बैठ सकेंगे 6 लोग...जानिए कितना होगा और कब होगी लॉन्च

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयरोस्पेस स्टार्टअप सरला एविएशन (Aerospace startup Sarla Aviation) जल्द ही देश के बड़े शहरों में हवा में उड़ने वाली एयर टैक्सी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसे पहले बेंगलुरु में लॉन्च करने का फैसला किया है, इसके बाद अन्य प्रमुख शहरों में भी इस सेवा को विस्तार दिया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान अपनी एयर टैक्सी को प्रदर्शित किया था। अब सरला एविएशन की योजना है कि बेंगलुरु में इसकी शुरुआत के कुछ महीनों बाद मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च की जाए।

कंपनी का लक्ष्य
कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक एड्रियन श्मिट ने बताया कि उनका लक्ष्य 5 साल के अंदर पूरे देश में एयर टैक्सी सेवाओं का विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा और फिर अगले कुछ वर्षों में मुंबई, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी।

कैसी होगी ‘Shunya Air Taxi’?
स्पीड: 250 किमी प्रति घंटा
फ्लाइंग रेंज: 160 किमी
पेलोड क्षमता: 680 किग्रा
बैठने की क्षमता: 1 पायलट और 6 यात्री
प्रोपल्शन सिस्टम: 7 इलेक्ट्रिक मोटर
PunjabKesari
20 कर्मचारियों के साथ शुरू हुई थी कंपनी
सरला एविएशन की योजना 2028 तक देशभर में एयर टैक्सी सेवाएं शुरू करने की है। अपनी इस योजना को सफल बनाने के लिए कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को तेजी से बढ़ा रही है। जनवरी में 20 कर्मचारियों के साथ शुरू हुई कंपनी की टीम अब बढ़कर 47 हो चुकी है और श्मिट का कहना है कि साल के अंत तक 80-120 कर्मचारियों को टीम में जोड़ा जाएगा।

10 मिलियन डॉलर की फंडिंग
कंपनी ने हाल ही में एक्सेल (Accel) के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग राउंड से 10 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इसमें फ्लिपकार्ट के बिन्नी बंसल, स्विगी के श्रीहर्ष मजेटी और अन्य प्रमुख एंजेल निवेशकों ने भी निवेश किया है। श्मिट ने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग फर्म बनना है, न कि सिर्फ सेवा प्रदाता। वे अन्य कंपनियों को इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी की आपूर्ति करने के लिए भी तैयार हैं।

Shunya Air Taxi की विशेषताएं
कंपनी ने Shunya एयर टैक्सी का प्रोटोटाइप पेश किया है, जो प्रोडक्शन-रेडी मॉडल में बदलने की दिशा में कई बदलावों से गुजर सकता है। यह एयर टैक्सी 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है और इसे आधुनिक बैटरी तकनीक के साथ 160 किमी तक उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हालांकि, इसका इस्तेमाल 25-30 किमी तक की यात्रा के लिए किया जाएगा। इसमें 6 यात्री और एक पायलट बैठ सकते हैं और यह अधिकतम 680 किलोग्राम वजन उठा सकता है।

लैंडिंग के लिए किसी बड़े रनवे की नहीं होगी जरूरत
इस एयर टैक्सी का केबिन आधुनिक तकनीक से लैस होगा, जिसे 6-सीटर और 4-सीटर के अलावा माल वाहक के तौर पर भी कस्टमाइज किया जा सकेगा। चूंकि यह eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) वाहन है, इसे वर्टिकली टेकऑफ और लैंडिंग के लिए किसी बड़े रनवे की जरूरत नहीं होगी।
PunjabKesari
कितना होगा किराया
कंपनी ने एयर टैक्सी के किराए के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनका कहना है कि इसे किफायती बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी ताकि लोग इसे अपनी डेली राइड के तौर पर इस्तेमाल कर सकें।

सरकार की तैयारी
केंद्र सरकार भी 2026 तक एयर टैक्सी सेवा के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने पर काम कर रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पिछले साल सितंबर में eVTOL विमानों के लिए उड़ान योग्यता सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके अलावा, घरेलू एयरलाइन IndiGo ने कैलिफोर्निया स्थित आर्चर एयरोस्पेस से 200 एयर टैक्सियों का ऑर्डर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News