यूक्रेन जंग के बीच रूस के बड़े एक्शन से भारत खुश ! चीन-पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 11:44 AM (IST)

International Desk: रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस ने ऐसा कदम उठाया है जिसने कई देशों का ध्यान खींचा है। रूस ने पहली बार दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है। एफ-16 को अमेरिकी तकनीक का मजबूत प्रतीक माना जाता है। ऐसे में रूस का यह दावा भारत के लिए राहत की खबर लेकर आया है, जबकि पाकिस्तान और चीन के लिए चिंता का कारण बन गया है।  रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया  कि उसकी एयर डिफेंस यूनिट ने यूक्रेन के एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया है। मंत्रालय ने विमान को कहां गिराया गया, इसका खुलासा नहीं किया, लेकिन सरकारी चैनल RT News ने इस दावे को प्रमुखता से दिखाया।


 ये भी पढ़ेंः- हज 2025 के लिए सऊदी अरब ने उठाए सख्त कदम
 

मंत्रालय के अनुसार, "यूक्रेनी एयर फोर्स का एफ-16 विमान एयर डिफेंस यूनिट द्वारा नष्ट कर दिया गया।" गौरतलब है कि यूरोप के कई देशों ने पिछले साल यूक्रेन को एफ-16 विमान सौंपे थे, जिससे यूक्रेन की हवाई ताकत बढ़ गई थी। अगर रूसी दावा सही है और विमान को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से गिराया गया है, तो भारत के लिए यह एक सकारात्मक संदेश है। भारत के पास भी रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम है, जो पाकिस्तान के एफ-16 विमानों से निपटने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल किया था। तब भारत के पास एस-400 नहीं था। अब अगर पाकिस्तान दोबारा ऐसा प्रयास करता है, तो एस-400 की मदद से भारत उसके विमानों को आसमान में ही रोक सकता है। 


 ये भी पढ़ेंः- यूक्रेन-ग्रीनलैंड रिपोर्ट पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा-' CBS और 60 Minutes को चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत'
 

भारत ने चीन के खिलाफ भी अपनी सीमाओं पर एस-400 सिस्टम तैनात किया हुआ है। ऐसे में अगर एफ-16 जैसे ताकतवर लड़ाकू विमान भी एस-400 के सामने कमजोर पड़ते हैं, तो यह चीन की वायुसेना के लिए भी खतरे की घंटी है। सूत्रों के मुताबिक, रूस ने एफ-16 विमान पर तीन मिसाइलें दागीं। इसमें से कोई एक मिसाइल एस-400 सिस्टम या फिर आर-37 एयर-टू-एयर मिसाइल हो सकती है। यूक्रेनी सेना ने भी पुष्टि की कि उस समय उनके एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव नहीं थे, जिससे यह साफ होता है कि यह हमला रूस की ओर से ही किया गया।  यूरोप के देशों - बेल्जियम, डेनमार्क, नीदरलैंड और नॉर्वे ने यूक्रेन को कुल 80 एफ-16 विमान देने का वादा किया था। अब अगर रूस उन्हें आसानी से गिराने में सफल हो रहा है तो यूक्रेन की हवाई ताकत को बड़ा झटका लग सकता है। 

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर पर जिनपिंग का कड़ा संदेश- 'व्यापार युद्ध से सभी को नुकसान...कोई विजेता नहीं'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News