शख्स ने गला घोंटकर गर्भवती पत्नी को मार डाला, फिर बोला- उसकी तबीयत खराब है, जल्दी...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी और वैवाहिक विवादों के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

कुछ ही हफ्तों में होने वाली थी पत्नी की डिलीवरी
ज्ञानेश्वर और अनुषा के बीच झगड़े के दौरान ज्ञानेश्वर ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंट दिया। अनुषा की डिलीवरी कुछ ही हफ्तों में होने वाली थी। मीडिया के अनुसार, ज्ञानेश्वर ने घटना के बाद अपने दोस्तों से कहा कि अनुषा की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद रिश्तेदारों और दोस्तों ने उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अनुषा का शव केजीएच शवगृह में भेज दिया गया।

आरोपी ने कबूला जुर्म
पत्नी की मौत के बाद ज्ञानेश्वर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अनुषा के परिवार और दोस्तों ने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और महिला के साथ ऐसा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News