अंबेडकर जयंती पर डीजे बजने से युवक के कान-मुंह से निकला खून और चली गई जान!

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशलन डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अंबेडकर जयंती के मौके पर लगाए गए डीजे की तेज आवाज ने एक 23 वर्षीय युवक की जान ले ली। ये दर्दनाक हादसा नासिक के पंचवटी इलाके के महात्मा फुले नगर में हुआ, जहां रविवार रात डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर एक डीजे कार्यक्रम रखा गया था।

कान पर हाथ रखकर रोता रहा युवक

मरने वाला युवक नितिन राणाशिंगे नाम का था। जैसे ही डीजे का शोर तेज हुआ, वह बेचैन हो गया। वह बार-बार अपने कानों को दबाने लगा और रोते हुए म्यूजिक बंद करने की अपील करने लगा। चश्मदीदों के मुताबिक, नितिन डीजे की आवाज से इतना परेशान हो गया कि वह अपने मुंह और नाक से खून बहाने लगा।

अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बची जान

मौके पर मौजूद लोग तुरंत नितिन को नासिक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। नासिक पुलिस और अस्पताल प्रशासन की शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह बताया गया है कि नितिन की मौत डीजे की तेज आवाज से हुई है। डॉक्टरों ने संकेत दिया कि अचानक हुए साउंड शॉक की वजह से उसके कान, मस्तिष्क और नसों पर गहरा असर पड़ा जिससे रक्तस्राव शुरू हो गया और फिर उसकी जान चली गई।

पुलिस का दावा - पहले से थी गंभीर बीमारी

हालांकि पंचवटी पुलिस ने इस मामले में एक और अहम जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, नितिन राणाशिंगे पिछले चार सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा था और उसका इलाज नासिक के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पुलिस का कहना है कि बीमारी की हालत पहले से नाजुक थी और डीजे की तेज आवाज से उसकी हालत और बिगड़ गई जिससे मौत हुई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News