शख्स का कराया मुंडन तो सिर से होने लगी करोड़ों के सोने की बरसात, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई एयरपोर्ट पर एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसे देखकर बड़े-बड़े अफसरों के होश उड़ गए। दरअसल चेन्नई के हवाई अड्डे पर दुबई से आए छह विमान यात्रियों से रविवार को विग में छिपा कर रखे गए 2.53 करोड़ रुपये का 5.55 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Custom department arrested three persons who tried to smuggle more than 1 kg of gold by hiding it under their wig at Chennai airport. They were caught after their hairstyles looked suspicious. 'Golden Hair'. pic.twitter.com/mji3jZj9kt
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) March 21, 2021
तमिलनाडु के चेन्नै इंटरनैशनल एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने दुबई से लैंड किए दो संदिग्ध यात्रियों का जब मुंडन कराया तो सिर से सोने की बारिश हो गई। दोनों यात्रियों ने विग पहन रखी थी। जिसके नीचे गोल्ड पेस्ट के रूप में सोना छिपा रखा था। सोने के अलावा, 24 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गईं। मुद्राएं भी विग के नीचे छिपाकर रखी गई थीं। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी छह लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।