Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए युवक का पत्नी संग आखिरी वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ की मौत हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ घूमने आए थे और कुछ ही देर पहले उन्होंने शिकारा राइड का एक वीडियो बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्नाटक के मंजूनाथ का आखिरी वीडियो दिल दहला देने वाला है।
— तंवर साहब (@TanwarSahab_) April 22, 2025
निर्दोषों की जान लेने वाले हथियारबंद इस्लामिक दरिंदे इंसान नहीं, आतंक के सौदागर हैं।
ये कायर नफरत के अंधेरे में छुपे डरपोक हैं, जो मासूमियत से डरते हैं।
मंजूनाथ चले गए, लेकिन उनके जाने का ज़ख्म हर दिल में हमेशा ताज़ा… pic.twitter.com/Abx4bOfdNi
वीडियो में दिखी मंजूनाथ की मुस्कान, कुछ ही घंटों बाद मची चीख-पुकार
मंजूनाथ और उनकी पत्नी श्रीनगर में शिकारा राइड का आनंद ले रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मंजूनाथ कैमरे के सामने ट्रैवल एजेंसी, गाइड और जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती की तारीफ करते दिखते हैं। किसी को क्या पता था कि ये उनके जीवन का आखिरी वीडियो होगा।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Video: पर्यटक खुद का बनवा रहा था वीडियो, तभी रिकॉर्ड हो गई आतंकी घटना, अब VIDEO हुआ वायरल
अचानक गूंजीं गोलियां और मच गई अफरातफरी
वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटों बाद पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि मंजूनाथ अपनी पत्नी के साथ वहीं आसपास थे। फायरिंग शुरू होते ही चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। मंजूनाथ को गोली लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि, उनकी पत्नी सुरक्षित बताई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की सख्त प्रतिक्रिया
जैसे ही यह खबर सामने आई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरे से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
गृह मंत्री अमित शाह पहुँचे श्रीनगर, ली उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत श्रीनगर का रुख किया। उन्होंने यहां राजभवन में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की और हालात की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
शिकारा राइड से आतंक की गूंज तक
मंजूनाथ का वायरल वीडियो अब पहलगाम हमले की सबसे भावुक और दर्दनाक याद बन गया है। वीडियो में उनकी हंसी, उनका सुकून और उनकी पत्नी की मुस्कान आज सभी के मन को झकझोर रही है। एक आम पर्यटक जो अपनी जिंदगी के खूबसूरत पल बिता रहा था, वह आतंकवाद की भेंट चढ़ गया।
अभी और लोगों के मारे जाने की आशंका
हालांकि, फिलहाल मंजूनाथ की मौत की ही आधिकारिक पुष्टि हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
आतंकियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आतंकियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और घटनास्थल से कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।
देशभर में गुस्सा, सोशल मीडिया पर उठी सख्त कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर लोग मंजूनाथ के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर #PahalgamTerrorAttack और #JusticeForManjunath जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।