Gold Rate Down: अचानक सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, गोल्ड हुआ इतना सस्ता, जल्दी देखें रेट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। मंगलवार को तो यह तेजी अपने चरम पर पहुंच गई जब सोना 10 ग्राम के दाम में ₹2,048 की बढ़ोतरी के साथ ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर था, जिसने निवेशकों और आम लोगों दोनों को चौंका दिया। हालांकि मंगलवार की शाम तक बाजार का रुख पूरी तरह पलट गया। लगभग 7:30 बजे तक सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोना ₹95 हजार रुपये से भी नीचे फिसल गया, जिससे निवेशकों को झटका लगा। महज कुछ घंटों के भीतर सोने में करीब 5 हजार रुपये की गिरावट आ गई।
क्या है गिरावट की वजह?
विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ता है। डॉलर की मजबूती, अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल हालात के कारण सोने की कीमतों में ये अचानक गिरावट देखने को मिली है।
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
सोने की कीमतों में इतनी तेजी और फिर अचानक गिरावट निवेशकों के लिए सतर्क होने का संकेत है। फिलहाल उन्हें जल्दबाज़ी में कोई बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए और बाजार की चाल को समझकर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए।