''यहां पाकिस्तानियों और सूअरों का आना मना है'', भारत में इस फेमस जगह पर लगा ये पोस्टर, Photo वायरल

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से की लहर दौड़ा दी है। कई जगहों पर लोग अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जता रहे हैं। कहीं कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं तो कहीं लोग पाकिस्तान के झंडे जलाकर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इज़हार अब अलग-अलग अंदाज़ में देखने को मिल रहा है। हाल ही में देश के एक फेमस स्ट्रीट फूड हब में ऐसा पोस्टर लगाया गया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। पोस्टर पर साफ-साफ लिखा था- "यहां पाकिस्तानियों और सूअरों का आना मना है।" इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के बीच बहस का मुद्दा बन गई है। कई लोग इसे पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ इसे नफरत फैलाने वाला कदम बता रहे हैं। जानिए कहां और क्यों लगा ये पोस्टर।
 


दुकानदार ने दुकान के बाहर लगाया विवादित पोस्टर

इंदौर के मशहूर स्ट्रीट फूड हब 'छप्पन मार्केट' में एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर एक अनोखा और विवादित पोस्टर लगा दिया। इस पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा था, "Pigs and Pakistani Citizens are not allowed at Chhappan"
जिसका हिंदी अनुवाद है- "सूअरों और पाकिस्तानियों का छप्पन में आना मना है।" इस पोस्टर के जरिए दुकानदार ने पाकिस्तान और वहां के नागरिकों के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

इस पोस्टर की तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया। पोस्ट के साथ दावा किया गया कि यह तस्वीर इंदौर के छप्पन दुकान मार्केट की है। पोस्टर में एक पाकिस्तानी जनरल की तस्वीर को एडिट कर उसके चेहरे पर सूअर की फोटो चिपकाई गई है, जिससे विरोध और भी तीखा दिख रहा है।

लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

जैसे ही पोस्टर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

  • कुछ लोगों ने दुकानदार के इस कदम को समर्थन देते हुए लिखा कि यह पाकिस्तान को करारा जवाब है।

  • वहीं, कुछ लोगों ने इस हरकत को नफरत फैलाने वाला बताया और कहा कि इस तरह के कदम समाज में और ज्यादा वैमनस्य पैदा कर सकते हैं।

कुल मिलाकर इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है।

छप्पन दुकान मार्केट की खासियत

इंदौर का 'छप्पन दुकान' यानी 'छप्पन मार्केट' शहर का एक बेहद मशहूर स्ट्रीट फूड हब है। न्यू पलासिया क्षेत्र में स्थित यह बाजार अपनी विविधता भरी स्ट्रीट फूड वेराइटी के लिए जाना जाता है।

  • यहां पर कुल 56 फूड स्टॉल्स हैं, इसीलिए इसे 'छप्पन' यानी '56' दुकानें कहा जाता है।

  • छप्पन मार्केट सुबह 7:30 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहता है।

  • चाट, मिठाई, स्नैक्स और विभिन्न पेय पदार्थ यहां मिलने वाले प्रमुख व्यंजन हैं।

  • यह बाजार न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है।

प्रशासन की नजर

हालांकि खबर लिखे जाने तक इस पोस्टर को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और बाजार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News