Share Marke: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 75,000 के नीचे फिसला, निफ्टी में 187 अंकों की गिरावट

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 10:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई। बीएसई सेंसेक्स 417.61 अंकों की गिरावट के साथ 74,893.45 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 186.55 अंकों की गिरावट के साथ 22,609.35 अंकों पर आ गया। पिछले हफ्ते भी बाजार में लगातार गिरावट देखी गई थी, जिससे निवेशकों की भावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था।

लगभग सभी प्रमुख स्टॉक्स लाल निशान में

आज की गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर नुकसान में खुले। केवल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 0.46% की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा, जबकि जोमैटो के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.89% की गिरावट देखी गई।

इन कंपनियों के शेयर लाल निशान में:
एचसीएल टेक (1.56%), पावरग्रिड (1.41%), टेक महिंद्रा (1.23%), एनटीपीसी (1.00%), टीसीएस (0.94%), भारतीय स्टेट बैंक (0.92%), इंफोसिस (0.83%), टाइटन (0.76%), एचडीएफसी बैंक (0.75%), टाटा मोटर्स (0.65%) समेत कई अन्य दिग्गज कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं।

शेयर बाजार में गिरावट के पीछे वैश्विक आर्थिक हालात, निवेशकों की मुनाफावसूली और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता को प्रमुख कारण माना जा रहा है। बाजार पर आगे भी दबाव बना रह सकता है, जिससे निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News