जेनेवा मोटर शो में पेश हुई 2024 MG 3 हाइब्रिड हैचबैक, मिलती हैं कई शानदार खूबियां

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 11:39 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG Motor ने जेनेवा मोटर शो में अपनी MG 3 हाइब्रिड हैचबैक से पर्दा उठाया है। SAIC मोटर्स (MG मोटर की मूल कंपनी) 2008 से MG 3 प्रीमियम हैचबैक का निर्माण कर रही है। यह MG 3 की तीसरी पीढ़ी का मॉडल है, जो अब आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया गया है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस कार में एमजी का पहला पूर्ण-हाइब्रिड पावरट्रेन है, जिसे हाइब्रिड प्लस कहा जाता है। इसमें 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह इंजन 192 एचपी की अधिकतम पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसका हाइब्रिड प्लस पावरट्रेन 22.72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। 2024 MG 3 ईवी मोड में 80.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने में सक्षम है। 


फीचर्स

PunjabKesari
2024 MG 3 हाइब्रिड हैचबैक में फ्लैट बॉटम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच मल्टीमीडिया स्क्रीन और एडवांस आईस्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एसी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 4 यूएसबी पोर्ट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन, ADAS के साथ लेन कीप असिस्ट, लेन एग्जिट वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ट्रैफिक जाम असिस्ट आदि की सुविधाएं मिलती है।


डायमेंशन और कलर ऑप्शन

PunjabKesari
यह कार 4,113 मिमी लंबी, 1,502 मिमी ऊंची, 1,797 मिमी चौड़ी और 2,570 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ आती है। वहीं इसका वजन 1,285 किलोग्राम है। वहीं यह गाड़ी 7 रंगों- पेबल ब्लैक, डोवर व्हाइट, कॉस्मिक सिल्वर, पेस्टल येलो, डायमंड रेड, हैम्पस्टेड ग्रे और कोमो ब्लू में उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News