अडाणी समूह और एमजी मोटर्स इंडिया ने मिलाया हाथ, EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना उद्देश्य

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 05:58 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अडाणी समूह और एमजी मोटर्स इंडिया ने आपस में हाथ मिलाया है। इसका मकसद एमजी डीलरशिप पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना है। एक बयान में कहा गया है कि अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड (ATEL) और एमजी मोटर इंडिया ने भारत में EV चार्जिंग बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एमओयू साइन किया है।

PunjabKesari
Mou के अनुसार,  ATEL चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करने और ग्राहक पहुंच बढ़ाने के लिए एमजी डीलरशिप पर CC2 60 kW DC चार्जर स्थापित करेगा। इस समझौते से चार्जिंग बुनियादी ढांचे की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, मेंटेनेंस और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी। इस दौरान ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News