Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को चेन्नई के टी. नगर इलाके में एक रोड शो किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई और दक्षिण चेन्नई, मध्य चेन्नई और उत्तरी चेन्नई के भाजपा उम्मीदवार भी प्रधानमंत्री के साथ रहे। भाजपा ने तमिलिसाई सौंदरराजन को दक्षिण चेन्नई से, जबकि विनोज पी. सेल्वम और आर.सी. पॉल कनगराज को क्रमशः मध्य चेन्नई और उत्तरी चेन्नई से मैदान में उतारा है। एक सजी हुई कार के ऊपर खड़े होकर प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल' का छोटा सा कटआउट हाथ में लिया हुआ था। उत्साही समर्थकों ने मोदी पर फूलों की वर्षा की और लोगों ने उनके स्वागत में नारे लगाए। यहां पनागल पार्क से तेनाम्पेट तक दो किलोमीटर का रोड शो लगभग 45 मिनट तक चला और इस दौरान प्रधानमंत्री मुस्कुराते हुए लोगों की ओर हाथ हिलाते दिखाई दिए। रोड शो के दौरान जुटी भीड़ में मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय' और ‘मोदी, मोदी' के नारे लगाए। कई लोग भाजपा और मोदी की प्रशंसा में लिखी तख्तियां थामे भी दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News