भारत में जल्द आ रहा है Vivo का फोल्डेबल फोन, शानदार खूबियों से होगा लैस

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 02:41 PM (IST)

गैजेट डेस्क. Vivo ने x fold 3 Series चाइना मार्केट में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो फोन- Vivo x fold 3 और Vivo x fold 3 Pro शामिल हैं। अब इसके बेस वेरिएंट को भारत में लाने की बात कही जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की है। इस मॉडल के इंडस्ट्री में सबसे पतले फोल्डेबल फोन होने की बात भी सामने आई है। ये डिवाइस फोल्ड होने पर भी केवल 10.2 मिमी मोटा है।


कीमत

PunjabKesari
Vivo x fold 3 तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये, 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 यानी लगभग 87,800 रुपये और 16GB + 512GB की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 93,600 रुपये है। यह चीन में दो कलर ऑप्शन फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक में लाया गया है।


स्पेक्स

PunjabKesari
भारत में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल में भी चीन के समान ही फीचर्स मिल सकते हैं।

डिस्प्ले- Vivo x fold 3 को 8.03-इंच 2K E7 AMOLED मैन डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन मिलेगा।

प्रोसेसर- इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।

कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP वीसीएस बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा हैं।

बैटरी- इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News