डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ MG Hector का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, सामने आईं तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 11:02 AM (IST)

ऑटो डेस्क. MG ने हाल ही में Hector का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारतीय बाजार में उतारा था। अब यह एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। हेक्टर एमजी लाइनअप में ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद ब्लैकस्टॉर्म संस्करण पाने वाला तीसरा मॉडल है। यह पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। इस एडिशन की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

इस गाड़ी में 143PS 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 170PS 2-लीटर डीजल इंजन दिया है। डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध करवाया गया है और पेट्रोल में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। टर्बो-पेट्रोल के लिए कोई मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया है।

PunjabKesari


फीचर्स

MG Hector ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में नई अपहोल्स्ट्री, एक ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, इंफोटेनमेंट एक बड़ी 14-इंच की HD पोर्ट्रेट स्क्रीन, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News