मेडिकल नामांकन घोटाला: दिल्ली, लखनऊ में सीबीआई छापे

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक निजी मेडिकल कॉलेज में नामांकन घोटाले को लेकर दिल्ली एवं लखनऊ के कुछ ठिकानों पर सुबह से छापे मार रही है। सीबीआई सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जांच एजेंसी ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के नामांकन में हुई अनियमितताओं को लेकर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज किया है और इसी सिलसिले में आरोपियों के लखनऊ और दिल्ली स्थित आवासीय परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से गई सीबीआई की एक टीम सुबह आठ बजे से ही छापे मार रही है और खबर लिखे जाने तक यह कारर्वाई जारी थी। छापे के दौरान सीबीआई को घपले से जुड़े कुछ दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। यह मामला लखनऊ में कानपुर रोड स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का है। यह मेडिकल कॉलेज एक समाजवादी पार्टी के नेता बी पी यादव और पलाश यादव का है। वर्ष 2017 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने मेडिकल संस्थान का निरीक्षण किया था। इस मामले के आरोपियों में उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश एवं एक पूर्व न्यायाधीश भी शामिल हैं और इनके आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News