‘मुझे पहले से थी हमले की जानकारी’, शख्स ने पुलिस को किया कॉल, दिल्ली में मचा हड़कंप..., जानें सबकुछ

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की खबर से पूरा देश स्तब्ध था। इसी बीच दिल्ली पुलिस को बीती रात एक कॉल मिला जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उसे पहलगाम हमले की जानकारी पहले ही थी। कॉल की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस फौरन एक्टिव हो गई और इमरजेंसी मोड में कार्रवाई शुरू हुई। कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस ने तुरंत संबंधित खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया। तकनीकी मदद से कॉल करने वाले को ट्रैक किया गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

नशे में धुत था कॉल करने वाला
जांच के दौरान जब पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस के अनुसार वह व्यक्ति नशे की हालत में था और उसका दावा पूरी तरह झूठा निकला। पूछताछ में उसने खुद स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में यह कॉल किया था।

कौन है सुबोध त्यागी?
कॉल करने वाले की पहचान 51 वर्षीय सुबोध त्यागी के रूप में हुई है। वह पेशे से एक टेंपो-ट्रैवलर ड्राइवर है और दिल्ली में रहता है। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

झूठे अलर्ट से बचने की अपील
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह की झूठी सूचना देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी हरकतें सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली में बाधा डालती हैं और समाज में बेवजह का डर फैलाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News