Mutual Funds; SIP: ''पैसा छापने वाली'' धांसू स्कीम, कुछ ही सालों में बना दिया ₹3.18 करोड़

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अगर आप लंबे समय तक सही म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है। Quant ELSS Tax Saver Growth Fund ने इस बात को सच कर दिखाया है।

अगर किसी निवेशक ने इस फंड में अप्रैल 2000 से हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो आज यानी 25 साल बाद उसके पास करीब 3.18 करोड़ रुपये का फंड होता। इस दौरान उसका कुल निवेश सिर्फ 14.70 लाख रुपये रहा, बाकी रकम चक्रवृद्धि ब्याज और अच्छे रिटर्न से बनी है।

छोटी अवधि में कैसा रहा प्रदर्शन?

  • 3 साल की SIP (10,000 रुपये/महीना): कुल 3.60 लाख रुपये का निवेश → बना 4.24 लाख रुपये (11.10% रिटर्न)
  • 5 साल की SIP: कुल 6 लाख रुपये → बना 10 लाख रुपये (20.77% रिटर्न)
  • 7 साल की SIP: कुल 8.4 लाख → बना 18.76 लाख रुपये (22.62% रिटर्न)

1 साल में नुकसान

हालांकि, पिछले 1 साल में बाजार की गिरावट का असर इस फंड पर भी पड़ा है। अगर किसी ने पिछले 1 साल से हर महीने 10,000 रुपये की SIP की होती, तो उसका कुल निवेश 1.20 लाख रुपये होता, लेकिन वैल्यू घटकर 1.07 लाख रुपये रह गई।

फंड की खास बातें

  • यह एक ELSS (Equity Linked Saving Scheme) है, यानी इसमें निवेश से आपको टैक्स में छूट भी मिलती है।
  • फंड का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) 10,405 करोड़ रुपये है।
  • इसका बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI है।

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं और टैक्स भी बचाना चाहते हैं, तो यह फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News