Heavy Rain Alert: 60 किमी की स्पीड से हवाएं, 2 दिन होगी भीषण बारिश, दिल्ली-एनसीआर IMD का अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम मौसम ने करवट ली और भीषण गर्मी के बीच राहत भरी धूल भरी आंधी चलने लगी। आसमान में तेज़ गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को कुछ राहत मिली। शुक्रवार देर शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी देखने को मिली। हवा की स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। इस आंधी ने न केवल तापमान को नीचे गिराया बल्कि गर्मी से झुलसते लोगों के लिए ठंडी राहत भी लेकर आई।
बारिश के लिए अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटे के अंदर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
19-20 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की मानें तो शनिवार और रविवार यानी 19 और 20 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
शनिवार को भी कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं जिनकी गति 60 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है। हालांकि रविवार को हवाओं की स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी।
तापमान में आया उतार-चढ़ाव
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है जबकि अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।
वर्तमान में राजधानी में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है।
IMD ने दी ये सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि तेज हवाओं के समय खुले में जाने से बचें और छतों पर हल्की वस्तुएं रखें ताकि तेज हवा में उड़ने का खतरा न हो। बुजुर्ग और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
क्या लू से राहत मिलेगी?
दिल्ली-एनसीआर में चल रही धूल भरी आंधी और संभावित बारिश से लू से कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। अगले दो दिनों में तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की उम्मीद है जिससे लोग गर्मी से कुछ सुकून की सांस ले पाएंगे।
लोगों ने ली राहत की सांस
शाम के समय जब धूल भरी आंधी चली तो कई इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर मीम्स और वीडियो भी शेयर किए और लिखा कि “गर्मी से बचाने आंधी आई भगवान की तरह।”
जानिए कौन से इलाके रहेंगे ज्यादा प्रभावित
IMD के मुताबिक दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में दो दिनों तक हल्का या मध्यम असर महसूस किया जा सकता है।