Pahalgam Attack: भारत का बड़ा फैसला: 27 अप्रैल से पाक नागरिकों के वीजा रद्द, मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही वैध

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 27 अप्रैल 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे।

सरकार के इस निर्णय के मुख्य बिंदु:

- 27 अप्रैल से सभी प्रकार के पाकिस्तानी वीजा होंगे रद्द
-मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक ही मान्य होंगे
- जिन पाक नागरिकों को पहले से वीजा जारी किया गया था, उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ना होगा
-नई वीजा प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी गई है

यह फैसला भारत सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया है, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन TRF (द रेसिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी।

हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी) की आपात बैठक में यह कड़े कदम उठाए गए हैं, जिनका मकसद पाकिस्तान को स्पष्ट और कड़ा संदेश देना है कि भारत अब आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News