भारत के डर से घबराया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री बोले– अल्लाह करे भारत से जंग टल जाए
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान में घबराहट है। पाकिस्तान को डर है कि भारत किसी भी वक्त उस पर हमला कर सकता है। इसी डर के चलते पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुद कहा कि “अल्लाह करे भारत से जंग टल जाए।”
उन्होंने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि समय के साथ भारत-पाक के बीच टकराव की आशंका बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही कुछ देश हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तनाव कम नहीं हो रहा।
ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अगर भारत हमला करेगा तो हम जवाब देंगे और वह जवाब भारत की कार्रवाई से भी बड़ा होगा।” हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान की तरफ से किस तरह की प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत समझदारी से काम लेगा, लेकिन जमीन पर ऐसी कोई राहत नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हालात इतने ना बिगड़ें कि युद्ध की नौबत आए।