अमेरिकी थिंक टैंक की चेतावनी: 2026 में भारत-पाकिस्तान के बीच फिर हो सकता है सैन्य टकराव, जानें क्या है इसकी वजह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 10:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी के कारण 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष हो सकता है। यह दावा काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) की रिपोर्ट में किया गया है, जिसमें अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञों के विचार शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल वाली अमेरिकी सरकार दुनिया में चल रहे कई संघर्षों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इनमें कांगो, गाजा पट्टी, यूक्रेन, भारत-पाकिस्तान और कंबोडिया-थाईलैंड के बीच के विवाद भी शामिल हैं।

मई 2025 में हुआ था भारत-पाक के बीच सैन्य टकराव

रिपोर्ट में याद दिलाया गया है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमित सैन्य टकराव हुआ था। यह टकराव जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लगभग एक महीने बाद हुआ था, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की बड़ी कार्रवाई

6 मई की रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी कैंप तबाह किए गए और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।

पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ नाकाम

7 से 10 मई के बीच, पाकिस्तान ने सशस्त्र ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सेना ने सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इन हमलों में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

सैन्य दबाव के बाद पाकिस्तान ने मांगी शांति

लगातार सैन्य दबाव के चलते पाकिस्तान की सेना को तनाव कम करने की पहल करनी पड़ी। 10 मई को, पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO से संपर्क किया, जिसके बाद LoC पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव का भी जिक्र

CFR रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी 2026 में टकराव की संभावना है।
इस साल अक्टूबर की शुरुआत में:

  • पाकिस्तान ने काबुल में हवाई हमला किया

  • मकसद था TTP प्रमुख नूर वली महसूद को निशाना बनाना

  • अफगानिस्तान ने इस हमले का कड़ा जवाब दिया

  • इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया

2026 में दो मोर्चों पर खतरा

रिपोर्ट के अनुसार:

  • भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की संभावना – आतंकी गतिविधियों के कारण

  • अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच संघर्ष की संभावना – सीमा पार उग्रवाद की वजह से

CFR ने इसे “मध्यम स्तर का जोखिम” बताया है, लेकिन साफ किया है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News