लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से गोवा, मुम्बई की यात्रा पर जाएंगे, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 05:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 14 से 16 जून तक गोवा और मुम्बई के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गोवा में राज्य विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे और मुम्बई में राष्ट्रीय विधि निर्माता सम्मेलन का उद्धाटन भी करेंगे। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बिरला राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई से गोवा राजभवन में मुलाक़ात करेंगे।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
कुश्ती महासंघ के चुनाव 6 जुलाई को
निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को जारी अधिसूचना में घोषणा की कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के बहुप्रतीक्षित चुनाव छह जुलाई को होंगे। यह घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार को चुनाव प्रक्रिया को गति देने के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के एक दिन बाद हुई है। यह भी सूचित किया गया कि चुनाव के परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
गो फर्स्ट ने उड़ानों को फिर 16 जून तक किया रद्द
परिचालन के संकट के दौर से गुजर रही गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को 16 जून तक रद्द कर दिया है। गो फर्स्ट की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि परिचालन के कारण निर्धारित उड़ानों का संचालन 16 जून तक रद्द रहेगा, यात्रियों को जल्द ही टिकटों के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। गो फर्स्ट ने एक ट्वीट में कहा, "हमें आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से 16 जून 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को हाईकोर्ट से झटका
कलकत्ता हाईकोर्ट ने आठ जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का मंगलवार को आदेश दिया। अदालत ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समय बढ़ाने का फैसला राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के विवेक पर छोड़ दिया। मुख्य न्यायाधीश टी. एस. शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने एसईसी को पंचायत चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल के पुलिस बल के साथ मिलकर काम करने के वास्ते केंद्रीय बलों की मांग करने को कहा।
अमरनाथ यात्री बिना किसी डर के गुफा में पूजा कर सकते है
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक जुलाई से शुरू होने वाली 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लखनपुर से अमरनाथ गुफा तक 60 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तथा सुरक्षा बलों की तैनाती 20 जून से हो सकती है।
सरकार जितनी भी लीपापोती करे लेकिन जनता का निजी डेटा सुरक्षित नहीं: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोविन प्लेटफॉर्म के डेटा में सेंधमारी से जुड़े दावों को लेकर मंगलवार को सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि सरकार को न तो निजता के मौलिक अधिकार की परवाह है और न ही राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई मतलब है। उन्होंने यह दावा भी किया कि इस सरकार में डेटा लीक और साइबर हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खरगे ने ट्वीट किया , एक गैरज़िम्मेदार मोदी सरकार कोविन डेटा लीक पर चाहे जितनी भी लीपापोती करे , यह साफ है कि जनता का निजी डेटा सुरक्षित नहीं है।
राजनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी को मौसमी हिंदू करार दिया
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की पूजा करने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को उनका नाम लिए बिना मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें ‘‘मौसमी हिंदू'' करार दिया। सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, जिन्हें हकीकत समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ लोग मौसमी हिंदू बन गए हैं।'' सिंह ने कहा, ‘‘अब किसी कार्यक्रम से पहले नर्मदा जी की पूजा की जा रही है। आपको नर्मदा जी का स्मरण पहले क्यों नहीं आया। अब क्यों किया जा रहा है, नर्मदा जी का स्मरण।
पहलवानों के आंदोलन से भाजपा को होगा नुकसान: शशि थरूर
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने पहलवानों के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को बहुत नुकसान होने जा रहा है, क्योंकि उसने एक ऐसा रुख अपनाया है, जो देश को ‘नैतिक रूप से अस्वीकार्य' है। उन्होंने हाल ही में संपन्न ‘जेएलएफ वालादोलिद' महोत्सव से इतर कहा कि पहलवानों के विषय पर मोदी सरकार ने जो रवैया अपनाया है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने ED को पत्र लिखा
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसके समक्ष प्रस्तुत होने में असमर्थता जताई और कहा कि वह पहले से पार्टी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं। ईडी ने प्राथमिक विद्यालय में नौकरियों से जुड़े घोटाले में चल रही जांच पर पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया है। एजेंसी ने पिछले सप्ताह बनर्जी को नोटिस भेजकर 13 जून को उसके अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा था।