हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम, कुछ दिनों में बढ़ेगी गर्मी

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 09:04 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरा दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। विभाग ने दिल्ली में मार्च के आखिरी दो-तीन दिन और अप्रैल के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना कम ही जताई है। विभाग के मुताबिक इसके बाद दिल्ली में गर्मी बढ़ने का आसार हैं।स्काईमेट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में इस समय करीब एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिमी भागों पर है। इन दोनों सिस्टम का असर, पहाड़ों से लेकर मैदानों पर देखने को मिलेगा।
PunjabKesari

दिल्ली-एनसीआर समते कई उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में इसके असर की वजह से बादल छाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान है कि हवाएं भी काफी तेज चलेंगी। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम था। आर्द्रता का स्तर 70 प्रतिशत और 31 फीसदी के बीच रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, ‘‘सोमवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News