दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन, इन 24 इलाकों की हवा हुई दमघोंटू, जानिए क्या है इसका कारण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 09:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए फिर से कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदूषण के 24 नए हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। 13 स्थान पहले ही प्रदूषण के हॉट स्पॉट के रूप में घोषित हैं। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल दिल्ली के कुल 37 ऐसे इलाकों की पहचान की गई है, जहां प्रदूषण स्तर आमतौर पर ज्यादा रहता है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से तैयार रिपोर्ट में प्रदूषण स्रोत की जानकारी बिन्दुवार एकत्रित की गई है। इसके लिए जिम्मेदार विभागों की सूची भी तैयार की गई है।

विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र के वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ अविकल ने कहा कि प्रदूषण का स्त्रोत पता होगा, तभी उसे दूर करने में मदद मिल सकती है। स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली इस तरह की कार्ययोजना प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर साबित हो सकती है। अब तक राजधानी में आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पंजाबी बाग, रोहिणी, आरके पुरम, विवेक विहार, वजीरपुर क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित थे। 

पांच मुख्य कारण
■ निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपाय न होना
■ वाहनों की बड़ी संख्या, जाम में वाहनों का रेंग-रेंग कर चलना
■ कचरे के ढेर में लगने वाली आग
■ टूटी सड़कों-फुटपाथ की धूल
■ भवनों का मलबा बाहर डालना और उससे उठने वाली धूल

अब ये इलाके चिह्नित किए
आईजीआई टी-3, अलीपुर, आयानगर, बुराडी क्रॉसिंग, सीआरआरआई, करणी सिंह रेंज, डीटीयू, नॉर्थ कैंपस, इहबास, आईटीओ, जेएलएन स्टेडियम, लोधी रोड, नजफगढ़, नेशनल स्टेडियम, नेहरू नगर, न्यू मोती बाग, एनएसयूटी द्वारका, पटपड़गंज, पूसा, पूसा सेंट्रल, शादीपुर, सिरी फोर्ट, सोनिया विहार, अरबिंदो मार्ग। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News