जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 01:00 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा के राख मोमिन दांगी इलाके में रविवार रात को विशेष सूचना के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। 

उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किए गए। बरामद सामग्री में पांच आईईडी, प्रोग्राम्ड टाइमर डिवाइस (पीटीडी) और रेडियो नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आरसीआईईडी), छह डेटोनेटर, तीन पिस्तौल, पांच पिस्तौल मैगजीन, 124 नाइन-एमएम राउंड, चार रिमोट कंट्रोल और 13 बैटरी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News