Bandipora: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर आतंकी अल्ताफ लाली ढेर

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लाली ढेर हो गया है। यह ऑपरेशन जारी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल होने के संदेह में थे, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल स्थित मोंघमा इलाके में एक आतंकवादी के घर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वह पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। यह घर आतंकी आसिफ शेख का था, जिसका नाम हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सामने आया था। 

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे और उन्हें घर के अंदर कुछ संदिग्ध सामान दिखा। खतरे की आहट पाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां से पीछे हटने का निर्णय लिया। लेकिन कुछ समय बाद ही एक भीषण धमाका हुआ, जिसने पूरे घर को नेस्तनाबूद कर दिया। फिलहाल विस्फोट का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी।  यह घटना सुरक्षा बलों के द्वारा जारी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है, जो पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News