Pakistan Nuclear Weapons: रिपोर्ट ने बताया पाकिस्तान का न्यूक्लियर ठिकाना, यहां छिपा रखा परमाणु हथियारों का जखीरा!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है, जिसने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। जहां एक तरफ भारत हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों पर शिकंजा कस रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की सरकार और सेना बौखलाहट में अब परमाणु हथियारों की धमकी देने पर उतर आई है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का हालिया बयान इस तनाव को और हवा देने वाला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की सेना को अलर्ट पर रखा गया है और अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा हुआ तो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है। उनके इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच परमाणु युद्ध की अटकलें फिर से चर्चा में आ गई हैं।

हालांकि, हकीकत यह है कि पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई, कर्ज और विदेशी मदद की आस में डूबे इस देश की जनता बिजली, ईंधन और खाद्य वस्तुओं की कीमतों से त्रस्त है। इसके बावजूद, वह परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने में जुटा हुआ है।

पाकिस्तान के परमाणु जखीरे पर क्या कहती है रिपोर्ट?
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट (FAS) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास फिलहाल 172 परमाणु हथियार हैं, और वह हर साल 14 से 27 नए वॉरहेड्स जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान विखंडनीय सामग्री का तेजी से उत्पादन कर रहा है, जिससे उसकी परमाणु क्षमता लगातार बढ़ रही है।

कहां छिपे हैं हथियार?
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान अपने न्यूक्लियर हथियारों को मसरूर एयरबेस (कराची के पास) जैसे स्थानों पर तैनात कर सकता है। इन हथियारों को मिराज III और मिराज V जैसे लड़ाकू विमानों से लॉन्च किया जा सकता है।

परमाणु मिसाइलें और लॉन्चिंग अड्डे
पाकिस्तान के पास अब्दाली, गजनवी, शाहीन I और II, नस्र और गोरी जैसी सॉलिड-फ्यूल, रोड-मोबाइल बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनकी पहुंच भारत के भीतर तक है। वह वर्तमान में शाहीन-III और MIRVed वर्जन पर भी काम कर रहा है।

इसके अलावा रिपोर्ट में पांच प्रमुख मिसाइल अड्डों का जिक्र किया गया है:

  • एक्रो गैरिसन

  • गुरजांवाला गैरिसन

  • कुजदार गैरिसन

  • पानो अकील गैरिसन

  • सरगोधा गैरिसन

इन स्थलों को पाकिस्तान की परमाणु क्षमता का रीढ़ कहा गया है।

भारत-पाक परमाणु ताकत की तुलना
जहां पाकिस्तान के पास 172 परमाणु हथियार हैं, भारत के पास 180 वॉरहेड्स होने का अनुमान है। हालांकि, भारत की नीति ‘नो फर्स्ट यूज’ की है, जबकि पाकिस्तान की नीति अस्पष्ट और धमकीपूर्ण बनी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News