केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 1 अक्टूबर से रहेंगे यूरोप दौरे पर

punjabkesari.in Sunday, Sep 18, 2022 - 02:04 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन एक से 14 अक्टूबर तक दो सप्ताह के अपने यूरोप दौरे की शुरुआत फिनलैंड़ , नार्वे , इंगलैंड़ और फ्रांस की यात्रा के साथ करेंगे। पिनाराई विजयन के विदेश दौरे का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों से निवेश लाना , केरल और यूरोपीय देशों के बीच सहयोग को मजबूत करना है तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का दौरा और शिक्षा के फिनिश मॉडल के बारे में समझना है। 

मुख्यमंत्री विजयन सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी के साथ फिनलैंड का दौरा करेंगे। इससे पहले फिनलैंड से एक प्रतिनिधिमंडल केरल आया और मुख्यमंत्री को अपने देश आने का निमंत्रण दिया। इस यात्रा से प्रमुख मोबाइल निर्माण कंपनी नोकिया के कार्यकारी अनुभव केंद्र को देखने और कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के अवसर भी खुलेंगे। साइबर क्षेत्र में सहयोग लेने के लिए आईटी कंपनियों से चर्चा होगी। 

पर्यटन और आयुर्वेद के क्षेत्र में सहयोग लेने के लिए विभिन्न बैठकें होंगी। केरल का प्रतिनिधिमंडल प्रवासियों की बैठकों, स्थानीय व्यापारियों की निवेश अनुकूल बैठकों में भी शामिल होगा और केरल में एक ग्राफीन पाकर् की स्थापना के संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों का दौरा करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News