मुख्यमंत्री विजयन ने पहलगाम हमले में मारे गए केरल निवासी एन. रामचंद्रन के परिजनों से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले केरल निवासी एन. रामचंद्रन के घर पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को शोक संवेदना व्यक्त की। यह दौरा राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वह अपने नागरिकों के साथ हर दुख की घड़ी में खड़ी रहती है। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केरल राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
विजयन ने कोच्चि के निकट एडापल्ली स्थित मंगट्टू रोड पर स्थित रामचंद्रन के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक की पत्नी शीला और बेटी आरती को सांत्वना दी और परिवार के साथ कुछ समय बिताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षति अत्यंत दुखद है और राज्य सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है।

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
एन. रामचंद्रन का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। यह सम्मान राज्य सरकार की ओर से उस नागरिक को श्रद्धांजलि थी जिसने अपनी जिंदगी छुट्टियों के दौरान हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गंवा दी।

मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की, जताया गहरा शोक
इससे पहले मुख्यमंत्री विजयन ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा था, “यह हमला देश की अंतरात्मा को झकझोर देने वाला है। हमारे लिए यह दुख और भी बढ़ जाता है क्योंकि इसमें मारे गए लोगों में से एक केरल का निवासी था।” उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिवार के साथ है और उनकी हरसंभव सहायता की जाएगी।

परिवार छुट्टियों पर गया था कश्मीर
एन. रामचंद्रन अपनी पत्नी शीला, बेटी आरती (जो दुबई में कार्यरत हैं) और जुड़वां बेटों के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे। लेकिन यह छुट्टी उनके लिए एक भयावह अनुभव बन गई जब आतंकवादियों ने हमला किया और 65 वर्षीय रामचंद्रन की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने केवल रामचंद्रन के परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News