Bengaluru woman: हर महीने 70 हजार खर्च करने के बाद भी 1 लाख बचाती है यह महिला, जानें कैसे!
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी वित्तीय आदतों के बारे में एक दिलचस्प पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह महीने में करीब 70,000 रुपये खर्च करने के बावजूद हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा बचा लेती हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी और कई लोग उसकी बचत की आदतों को लेकर सवाल पूछने लगे।
रेंट, खाने-पीने और अन्य खर्चों के बाद भी बचत का कमाल
महिला ने रेडिट पर अपनी जीवनशैली के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वह एक 1BHK फ्लैट के लिए 27,000 रुपये किराया देती हैं और बाकी खर्चों में नेटफ्लिक्स (199 रुपये), क्लाउड प्रो (2,000 रुपये), खाने-पीने (15,000 रुपये), बाहर खाने पर (10,000 रुपये), पानी (499 रुपये), बिजली (700 रुपये), और अपने माता-पिता के लिए (10,000 रुपये) शामिल हैं। इसके बावजूद, वह हर महीने 70,000 रुपये खर्च करने के बाद भी 1 लाख रुपये बचा लेती हैं।
शौक और बचत के बीच संतुलन
महिला ने यह भी बताया कि उन्हें पता है कि वह अपनी बचत को और बेहतर कर सकती हैं, लेकिन वह अपनी लाइफ के शौक को छोड़ना नहीं चाहतीं। उन्होंने कहा, "मेरी लाइफ है, मुझे अच्छे से जीने का हक है।" दिलचस्प बात यह है कि वह शराब, सिगरेट और पार्टियों से दूर रहती हैं, लेकिन अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाना और अपने माता-पिता पर खर्च करना उन्हें बहुत पसंद है।
कैसे मिली अच्छी सैलरी?
महिला ने अपने जॉब और सैलरी के बारे में भी बताया। एक यूजर ने पूछा कि उसे यह ऑफर कैसे मिला, तो महिला ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई बार बदलाव किए और एक साल के भीतर ही बेहतर अवसर हासिल किया। वह VIT इन्स्टिट्यूट से पढ़ाई कर चुकी हैं और उनके अनुसार कॉलेज का नाम हमेशा आपकी सैलरी पैकेज से मेल नहीं खाता।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स
महिला की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के ढेरों कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा, "अगर आप 1.7 लाख कमा रही हो, तो हमें लूटने में संकोच न करें!" जबकि दूसरे यूजर ने 27,000 रुपये के किराए को लेकर सवाल उठाया। हालांकि, तीसरे यूजर ने कहा, "जब तक आप अपनी शांति के लिए खर्च कर रहे हो, अपने माता-पिता को खुश रख रहे हो और जितना खर्च कर रहे हो उससे ज्यादा बचत कर रहे हो, तो आप सही रास्ते पर हो।"